दिल्ली में इस साल होंगे केवल तीन ड्राई डे, आबकारी विभाग ने घटाई संख्या
दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत किए गए ड्राई डे की संख्या कम करने के वादे को पूरा करते हुए सोमवार को इसकी संख्या 21 से घटाकर महज तीन कर दी है। ऐसे में साल 2022 में दिल्ली में तीन दिनों को छोड़कर पूरे साल शराब दुकान खुल सकेगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में संशोधित आदेश भी जारी कर दिया है। विभाग के इस आदेश से शराब के शौकीनों के चेहरों पर खुशी लहर छा गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश के अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुख त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश पर शराब बिक्री पर रोक लगाई जाती है। आबकारी विभाग की ओर से उस दिन को ड्राई डे यानी सूखा दिवस घोषित करते हुए उन दिनों की सूची जारी की जाती है। इसके बाद उस दिन पूरे राज्य में शराब की दुकानें बंद रहती है और शराब बिक्री करना या सेवन करना मना होता है। ऐसा करने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है।
आबकारी विभाग ने जारी किया संशोधित आदेश
बता दें कि दिल्ली में अब तक हर साल 20-21 ड्राई डे घोषित किए जाते थे। इनमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 26 जनवरी यानी गंणतंत्र दिवस, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती सहित अन्य त्योहार और पर्व शामिल होते थे। इस बार आबकारी विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर इनकी इनकी संख्या को घटाकर तीन कर दिया है। ऐसे में अब 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।
दिल्ली सरकार ने किया था ड्राई डे की संख्या कम करने का वादा
बता दें कि दिल्ली में पिछले साल अधिसूचित की गई नई आबकारी नीति में सरकार ने ड्राई डे की संख्या को कम करने का वादा किया था, लेकिन उसको लेकर आदेश जारी नहीं किए गए थे। शराब दुकान संचालक पिछले कई दिनों से आदेश जारी करने की मांग कर रहे थे। इस पर विभाग ने आबकारी अधिनियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के तहत साल 2022 में ड्राई डे की संख्या तीन करने का औपचारिक आदेश जारी किया है।
दिल्ली सरकार ने शराब पीने की कानूनी उम्र घटाने का भी किया था वादा
बता दें कि पिछले साल 22 मार्च को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने वादा किया था कि दिल्ली में सरकार शराब पीने की कानूनी उम्र को घटाकर 21 साल और ड्राई डे की संख्या को घटाकर तीन दिन करते हुए नई आबकारी नीति को लागू करेगी। सरकार ने अब ड्राई डे की संख्या घटाने का तो आदेश जारी कर दिया है, लेकिन शराब पीने की कानूनी उम्र घटाने के संबंध में अलग आदेश जारी करना होगा।
दिल्ली में 32 जोन में संचालित है शराब की 849 खुदरा दुकानें
नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने दिल्ली को 32 जोन में बांटा है और इनमें 849 खुदरा दुकानें संचालित है। नई दिल्ली नगर निगम और दिल्ली छावनी में 29 दुकानें संचालित है, वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी 10 खुदरा दुकानें हैं।