दिल्ली की हवा लगातार हो रही जहरीली, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा
दिल्ली और इससे सटे इलाकों में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में जा पहुंचा है। दिल्ली में आज सुबह AQI 309 दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी इलाके का AQI सबसे ज्यादा 588 दर्ज किया गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, कई इलाकों में AQI 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।
कहां-कितना दर्ज किया गया AQI?
SAFAR के मुताबिक, अलीपुर में AQI का स्तर 282, जहांगीरपुरी में 566, बुराड़ी में 337, द्वारका सेक्टर 8 में 340, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 332, ITO पर 288, लोधी रोड पर 245 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर 305 रहा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है। नोएडा में AQI 317 (बेहद खराब) और गुरुग्राम में 221 (खराब) दर्ज किया गया है।
दिल्ली में लागू है 15 सूत्रीय योजना
दिल्ली में वर्तमान में 15-सूत्रीय विंटर एक्शन योजना लागू है। इसके तहत 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। हर हॉटस्पॉट के लिए विशेष योजना और अलग टीम बनाई गई है। निर्माण कार्यों पर नजर रखने के लिए 591 टीमों का गठन किया गया है। 238 एंटी-स्मोग गन भी तैनात की गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि योजना के हर चरण पर धीरे-धीरे काम किया जा रहा है।
लागू हो सकता है GRAP का तीसरा चरण
दिल्ली में वर्तमान में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू किया गया है। अब बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए संभावना है कि GRAP की तीसरा चरण लागू किया जा सकता है। दरअसल, वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP को 4 चरणों में बांटा गया है। पहला- 'खराब' (AQI 201-300), दूसरा- 'बेहद खराब' (AQI 301-400), तीसरा - 'गंभीर' (AQI 401-450) और चौथा- 'अत्यधिक गंभीर' (AQI 450 से ज्यादा)।
इस साल भी पटाखों पर जारी रहेगा प्रतिबंध
दिल्ली में दिवाली पर लोग इस साल भी पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे। सरकार ने सितंबर में ऐलान किया था कि पटाखों पर प्रतिबंध इस साल भी जारी रहेगा। बता दें कि दिल्ली में पिछले 4 साल से दिवाली पर पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पिछले साल यह प्रतिबंध नए साल तक लागू रहा था। 2021 में भी 28 सिंतबर से 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, किसी भी क्षेत्र में 0 से 50 के बीच AQI को सबसे अच्छा और 51 से 100 तक को संतोषजनक माना जाता है। इसी तरह 101 से 200 के AQI को मध्यम, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक को बहुत खराब का स्तर का माना जाता है। इसके अलावा 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसमें सांस लेना भी दूभर होता है।