Page Loader
दिल्ली: नाबालिग लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, पेट से बाहर आ गए थे कई अंग
न्यायिक हिरासत में है हत्या का आरोपी

दिल्ली: नाबालिग लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, पेट से बाहर आ गए थे कई अंग

Jun 04, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है रिपोर्ट के मुताबिक, चाकुओं के लगातार कई घातक वार किए जाने के कारण लड़की की आंतें समेत अन्य अंग पेट से लटककर बाहर आ गए थे। वहीं मृतक लड़की के सिर समेत शरीर के कई अन्य भागों की हड्डियां भी टूटी हुई पाई गई हैं।

रिपोर्ट 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में और क्या सामने आया है?

NDTV के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को अस्पताल से करीब 17 पन्नों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है, जिसमें हत्या के बारे में जानकारी दी गई है। लड़की के शरीर पर चाकुओं के 16 घावों में से सबसे अधिक घाव कंधे से लेकर कूल्हे तक के हिस्से में मौजूद हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, लड़की के शरीर की कई हड्डियां भी बुरी तरह टूटी हुई मिली हैं, जो हत्या की क्रूरता को दर्शाती हैं।

हिरासत 

तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है आरोपी 

दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को हत्या के आरोपी साहिल खान को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले भी साहिल को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गौरतलब है कि पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से नाबालिग लड़की की हत्या के एक दिन बाद 29 मई को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच 

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया चाकू 

दिल्ली पुलिस ने हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए चाकू को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने तलाशी के दौरान 1 मई को रिठाला में झाड़ियों से फोन और चाकू बरामद किया था। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी साहिल के खिलाफ SC/ST अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा, क्योंकि लड़की के परिवार ने दलित होने का दावा किया है।

मामला 

क्या है पूरा मामला?

रोहिणी में 28 मई की शाम को 20 वर्षीय साहिल ने 16 वर्षीय साक्षी की सरेआम हत्या कर दी थी। साक्षी को 16 बार चाकू मारा गया था। इसके बाद साहिल ने 5 बार उसके सिर पर पत्थर से भी वार किया। घटना के समय साक्षी अपने दोस्त के बेटे की जन्मदिन पार्टी में जा रही थी, तभी साहिल ने उसे अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।