किसान आंदोलन: दिल्ली का लाल किला आगंतुकों के लिए बंद किया गया, सुरक्षा बढ़ाई गई
किसान आंदोलन को देखते हए दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले को आगंतुकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, लाल किले के आसपास सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। यहां काफी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात है। लाल किला कब खुलेगा, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इस बारे में निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लिया जाएगा।
क्यों बंद किया गया लाल किला?
वर्ष 2020-21 में दिल्ली की सीमाओं पर बैठे आंदोलनरत किसानों ने 26 जनवरी, 2021 को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा की थी। परेड के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने हिंसा भड़का दी। इस दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर लाल किले में घुस गए थे और लाल किले पर धार्मिक झंडा लहरा दिया था। पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों को काफी मुश्किल से काबू में किया था। ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया।
लाल किले के आगे कई ट्रक खड़े किए गए
आज तक के मुताबिक, लाल किले के सामने प्रवेश द्वार पर कई ट्रक खड़े कर एक दीवार बनाई गई है। इसके अलावा चारों तरह अवरोधक भी लगाए हैं। खबर है कि अगर किसान दिल्ली में प्रवेश कर जाते हैं तो लाल किले तक न पहुंच सकें, इसके लिए ये तैयारी की गई है। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है। बता दें कि दिल्ली आ रहे किसानों पर पंजाब-हरियाणा के शंभू सीमा पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी।