
दिल्ली: 12 से अधिक मामलों में फरार कॉन्ट्रैक्ट किलर रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 से अधिक मामलों में फरार कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल को रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्तौल मिली है।
पुलिस ने बताया कि कामिल जामा मस्जिद में हुई हत्या के मामले में किसी से मिलने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंच गई।
कामिल के पहुंचने पर उससे आत्मसमर्पण को कहा गया, लेकिन उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
मुठभेड़
जामा मस्जिद के पास हुई हत्या में शामिल था कामिल
पुलिस के मुताबिक, कामिल 18 मई को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में हुई एक व्यक्ति की हत्या में शामिल था। उस दिन इलाके में रात 1ः30 बजे ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक युवक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि कामिल के पास से बरामद जिगाना पिस्तौल तुर्की निर्मित है। इसी पिस्तौल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस
दिल्ली पुलिस SPL CP @hgsdhaliwalips की टीम@CellDelhi SR और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 6, 2023
दिल्ली के रोहिणी इलाके में @Shiv_kumar73 की टीम ने बदमाश कामिल उर्फ नाहिद का एनकाउंटर किया बदमाश के पैर में लगी गोली
दिल्ली के जामा मस्जिद में हुए मर्डर मामले का मेन आरोपी था,फरार चल रहा था pic.twitter.com/vqGdqckxYj