
दिल्ली: जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी, सिर में गोली लगने से होटल कर्मी की मौत
क्या है खबर?
दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 1ः30 बजे ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक युवक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान 30 साल के समीर के रूप में हुई है। वह शाका अतिथि गृह के नीचे 'रब चला दे होटल' में कर्मचारी थे। गोलीबारी जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 के पास हुई।
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
गोलीबारी
झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी
अमर उजाला के मुताबिक, समीर अपने रिश्ते के भाई और शाका अतिथि गृह के मालिक राजू के साथ होटल के पास खड़े थे। तभी कुछ लोग आए और राजू को मारने लगे।
पुलिस का कहना है कि समीर ने झगड़े में बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए। समीर को LNJP अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
ट्विटर पोस्ट
गोलीबारी का वीडियो आया सामने (सावधानः वीडियो में अपशब्दों का उपयोग किया गया है)
#देखिये देश की राजधानी दिल्ली का Law & Order......गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जामा मस्जिद का इलाका! समीर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या ! @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @min_homeaffairs @PMOIndia pic.twitter.com/CT3Xh5o4RS
— Suresh Jha (@jhasureshjourno) May 18, 2023