
दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने से बैरिकेड हटाए
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगामा में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने कूटनीति निर्णय के तहत पाकिस्तान उच्चायोग कार्यालय की सुरक्षा कम कर दी है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित उच्चायोग दफ्तर के सामने लगे तीन स्तरीय बैरिकेड को हटा दिया है।
इससे उच्चायोग दफ्तर के सामने से यातायात प्रबंधन के लिए अब कोई रोक-टोक नहीं होगी। हालांकि, उच्चायोग की मूल सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मायने
उच्चायोग दफ्तर के सामने से बैरिकेडिंग हटाने के क्या मायने हैं?
उच्चायोग दफ्तर के सामने से पुलिस की बैरिकेडिंग को हटाना कूटनीतिक संबंधों को न्यूनतम स्तर पर लाने का संकेत हैं, जिसका मतलब है कि भारत उच्चायोग की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देता है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार रात को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोगों की ताकत को घटाकर 55 से 30 करने को कहा है।
साथ ही भारत ने पाकिस्तान के रक्षा सलाहकारों को भी एक हफ्ते में देश छोड़ने को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड हटाए
#WATCH | Police remove barricades which were placed near the Pakistan High Commission in Delhi pic.twitter.com/IE4MkDcDXd
— ANI (@ANI) April 24, 2025