पहलवानों का यौन शोषण मामला: WFI अध्यक्ष बृजभूषण के बयान दर्ज, जांच के लिए SIT गठित
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश हुए। SIT ने यौन शोषण के आरोपों को लेकर बृजभूषण के बयान दर्ज किये हैं और उनसे कुछ दस्तावेजों की मांग की है। इस दौरान बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। मामले की जांच के लिए एक 10 सदस्यीय SIT गठित की गई है, जिसमें 4 महिलाओं सहित 6 पुलिस अधिकारी शामिल है।
क्या है मामला?
महिला पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले में 21 अप्रैल को बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 7 पहलवानों द्वारा की गई इस शिकायत में एक नाबालिग पहलवान भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थीं। सिंह पर बाल यौन शोषण के भी आरोप लगे हैं।
SIT ने दर्ज किये बयान
दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक महिला पुलिस उपायुक्त (DCP) की देखरेख में SIT अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। मामले में WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किये गए हैं, जो पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भी आरोपी हैं। बृजभूषण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डाटा जुटाने को कहा है। इस मामले में SIT अभी बृजभूषण से आगे भी पूछताछ करेगी।
दिल्ली पुलिस देशभर से जुटा रही सबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा जाकर सबूत जुटाए हैं। इसके अलावा देश के बाहर जहां भी पहलवानों ने आरोप लगाए गए हैं, वहां पुलिस के अधिकारी संबंधित जांच एजेंसियों को संपर्क में है और आरोपों की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में बृजभूषण के पिता से भी पूछताछ कर सकती है।
महिला पहलवानों के 164 में दर्ज होंगे बयान
पुलिस ने महिला पहलवानों के आरोपों और उनके बयान दर्ज करवाने को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन किया, जिसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने जांच रिपोर्ट पेश की। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि मामले में जल्द महिला पहलवानों के 164 में दर्ज करवाए जाएंगे और इसकी जांच SIT को सौंपी गई है, जो जल्द अपनी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी।
23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं पहलवान
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से WFI अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेज दिया जाता, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बीते दिनों किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान किसान नेताओं ने केंद्र सरकार 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की थी।