बृजभूषण के खिलाफ सबूत नहीं होने का दिल्ली पुलिस ने किया खंडन, फिर डिलीट किया ट्वीट
क्या है खबर?
आज ही खबर आई थी कि यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस को पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।
सूत्रों के हवाले से इस खबर में कहा गया था कि पुलिस को पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस ने इन खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया। अब पुलिस ने ये ट्वीट भी डिलीट कर दिया है।
खबर
खबरों में क्या कहा गया था?
दरअसल, समाचार एजेंसी ANI ने आज सूत्रों के हवाले से एक खबर प्रसारित की थी।
इसमें कहा गया था, "दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।"
पुलिस
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट क्या कहा था?
इन खबरों के प्रकाशित होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर इन्हें गलत बताया था।
पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा था, 'कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में बृजभूषण के खिलाफ कोई सबूत न मिलने और पुलिस के कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दायर करने की खबर दिखा रहे हैं। यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी विवेचना में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट कोर्ट में रखी जायेगी।'
बृजभूषण
मेडल गंगा में बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी- बृजभूषण
इस बीच बृजभूषण का बयान भी सामने आया है। उन्होंने एक बार फिर से आरोप साबित होने पर फांसी पर लटकने की बात दोहराई है।
उन्होंने कहा, "4 महीने हो गए हैं, मुझे फांसी चाहते हैं। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही तो अपना मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। दोषी साबित हो गया तो फिर फांसी लगा लूंगा।"
गंगा
कल गंगा में मेडल बहाने गए थे पहलवान
बता दें कि जंतर-मंतर से सामान हटाए जाने और अस्थायी हिरासत में लिए जाने के बाद कल पहलवान गंगा नदी में अपने मेडल बहाने गए थे।
हालांकि, किसान नेता नरेश टिकैट के समझाने के बाद पहलवानों ने ये फैसला वापस ले लिया था। पहलवानों ने बृजभूषण पर कार्रवाई के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
इस मामले पर कल भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने उत्तर प्रदेश के सौरम में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है।
मामला
क्या है पहलवानों के प्रदर्शन का पूरा मामला?
एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर जनवरी में पहलवान धरने पर बैठे थे। तब समिति द्वारा जांच के आश्वासन के बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया था।
जांच में देरी को लेकर पहलवान 23 अप्रैल से दोबारा धरने पर बैठ गए। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। फिलहाल विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।