सिद्धू मूसेलावा हत्याकांड में शामिल दो और शार्प शूटर गुजरात से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान कशिश और प्रियव्रत फौजी के तौर पर हुई है। इन दोनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया गया है और बताया जा रहा है कि इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आठ शार्प शूटर के शामिल होने की बात कही है।
पिछले महीने हुई थी सिद्धू की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
गोल्डी बराड़ के संपर्क में था फौजी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियव्रत फौजी हरियाणा का रहने वाला है और वह पहले रामकरण गैंग में बतौर शार्प शूटर शामिल था। उसने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाली हमलावरों की टोली का नेतृत्व किया था। बताया जा रहा है कि वह घटना के समय कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था। उस पर दो अन्य हत्याकांडों में भी शामिल रहने का आरोप है और वह 2105 में गिरफ्तार भी हुआ था।
कशिश पर सिद्धू पर गोलियां चलाने का आरोप
प्रियव्रत और कशिश, दोनों को फतेहगढ़ के एक पेट्रोल पंप पर देखा गया था। कशिश पर आरोप है कि उसने सिद्धू पर गोलियां चलाई थीं। वह पिछले साल हुई एक अन्य हत्या के मामले में भी आरोपी है। इन दोनों से पहले पुलिस ने पुणे से एक और शार्प शूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 13 पिस्तौल और आठ मोबाइल फोन बरामद किए थे। वहीं जाधव ने हत्याकांड में शामिल होने से इनकार किया है।
गोल्डी बराड़ ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। कनाडा में रह रहे बराड़ को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाब पुलिस की रिमांड में है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू की हत्या करवाई थी।
गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
गोल्डी बराड़ को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है और उसका नाम अन्य कई मामलों में भी सामने आ चुका है। पिछले साल फरीदकोट की एक अदालत ने यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उसका असली नाम सतिंदर सिंह है। हाल ही में उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उसे भारत लाने की कोशिश हो रही है।