वायरल वीडियो: मेट्रो के अंदर पहुंची 'भूल भुलैया' की "मंजुलिका", यात्रियों का हुआ बुरा हाल
'भूल भुलैया' फिल्म का मशहूर किरदार 'मंजुलिका' तो आप सभी को याद ही होगा। फिल्म में यह किरदार अभिनेत्री विद्या बालन ने बड़े ही अच्छे तरीके से निभाया था। सोचिए अगर कोई मंजुलिका आपके सामने आ जाए तो आपका हाल क्या होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेट्रो के अंदर एक लड़की मंजुलिका के गेटअप में दिखाई दे रही है और उसकी हरकत देखकर यात्रियों का बुरा हाल है।
नोएडा का बताया जा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कहां का है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसे नोएडा का बता रहे हैं। वायरल वीडियो की शुरुआत में एक लड़की मंजुलिका के गेटअप में मेट्रो के डिब्बे में टहलते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान वह अपनी डरावनी हरकतों से मेट्रो में मौजूद अन्य लोगों को डराने की कोशिश भी करती है। ऐसा करने में वह लड़की सफल रहती है और लोग काफी डर जाते हैं।
यात्री को भगाकर खुद सीट पर बैठ गई लड़की
वायरल वीडियो के बीच में लड़की एक यात्री के करीब जाती है, जो अपने सिर पर हेडफोन लगाए हुए नीचे सिर करके फोन देख रहा था। लड़की को यात्री की सीट पर बैठना था, इसलिए उसने यात्री को उठाने के लिए उसे दो बार धक्का दिया। इस पर यात्री जैसे ही ऊपर देखता है, लड़की का गेटअप और उसकी हरकत देखकर चौंक जाता है और फिर तुरंत सीट से उठकर दूसरी तरफ चला जाता है।
यहां देखिए मेट्रो के अंदर मंजुलिका का वीडियो
लोगों ने प्रैंक पर जताई आपत्ति
वीडियो में इस तरह का प्रैंक देखकर कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं तो कुछ लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक सीट के लिए लड़की को बहुत मेहनत करनी पड़ी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पब्लिक प्लेस में इस तरह की हरकत करना सही नहीं है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।' कुछ यूजर्स ने तो दिल्ली और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को टैग करके लड़की के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा।
न्यूजबाइट्स प्लस
2007 में आई भूल भुलैया एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म रिलीज होने के इतने साल बाद आज भी लोग मंजुलिका के किरदार को भूल नहीं पाए हैं। बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल भूल भुलैया 2 2022 में रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू ने मुख्य भूमिका अदा की है। दोनों ही फिल्म सुपरहिट हुई हैं।