केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़: दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुई तोड़फोड़ के मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायधीश नवीन चावला ने कहा कि यह साफ है कि डर पैदा करने की कोशिश की गई और दिल्ली पुलिस को यह बताना होगा कि उसके पास इस घटना को लेकर क्या जानकारी थी।
कुछ लोगों ने कानून हाथ में लिया- कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा कि यह अनियंत्रित भीड़ थी। उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार को खराब किया। सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। कुछ लोग गेट पर चढ़ गए। वो कामयाब नहीं हुए और ऐसा लग रहा है कि यह उनका इरादा नहीं था। उनमें से कुछ लोगों ने कानून हाथ में लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आगे कहा कि जो किया गया, उसमें डर पैदा करने की कोशिश थी।
भीड़ के आगे कम पड़ गया पुलिसबल- कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वीडियो में पुलिसबल दिख रहा है, लेकिन यह अपर्याप्त था। जो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, उन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी तादाद कम रह गई। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि आपके पास इस घटना को लेकर क्या जानकारी थी और इस तरह की घटनाओं से होने वाले खतरे को कितना आंका गया था।
दिल्ली पुलिस ने कही यह बात
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और दिल्ली पुलिस ने याचिकाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं। कोर्ट को यह भी बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री सचिवालय के साथ बैठक के लिए समय मांगा है ताकि उनकी सुरक्षा पर विचार किया जा सके।
सौरभ भारद्वाज ने दायर की थी याचिका
जैन ने कहा कि वो सीलबंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंप देंगे और CCTV फुटेज समेत सभी सबूतों को सुरक्षित रखा जाएगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन करने की मांग की थी। भारद्वाज की मांग थी कि हाई कोर्ट के रिटायर जज को इस SIT का प्रमुख बनाया जाना चाहिए।
केजरीवाल के बयान को लेकर भाजपा ने किया था प्रदर्शन
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर बयान को लेकर बुधवार को भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी की और केजरीवाल के घर के बाहरी गेट के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया। इसके अलावा CCTV कैमरों और सिक्योरिटी बैरियर्स को तोड़े जाने की खबर भी है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने मामले पर ट्वीट करते हुए भाजपा और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है।
केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है भाजपा- AAP
घटना के बाद AAP ने मामले में भाजपा और दिल्ली पुलिस दोनों पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पंजाब में AAP की जीत से बौखलाई भाजपा, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर किया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला। भाजपा इतनी बौखला गई है कि केजरीवाल जी की हत्या की साजिश रच रही है। भाजपा को डर है कि केवल केजरीवाल ही प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे सकते हैं, इसलिए उन्हें जान से मारना चाहती है।'