दिल्ली: दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा रहा फिल्म निर्माता, राहगीरों ने सामान चोरी किया; मौत
क्या है खबर?
दिल्ली के दक्षिणी इलाके से मानवीय संवेदना को झकझोरने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की सड़क हादसे के बाद मौत हो गई।
घटना 28 अक्टूबर को रात 10ः00 बजे के आसपास हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय फिल्म निर्माता पीयूष पाल के तौर पर हुई है।
बाइक सवार पीयूष दक्षिणी दिल्ली के पंचशील एनक्लेव के पास ट्रैफिक सिग्नल पर लेन बदल रहे थे, तभी उनको पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसा
20 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे पीयूष
पुलिस ने बताया कि दूसरी बाइक से टक्कर लगते ही पीयूष अपनी बाइक से फिसलते हुए काफी दूर तक चले गए।
वह लगभग 20 मिनट तक सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
पुलिस ने बताया कि उन्हें पीयूष खून के बीच में पड़े मिले थे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पुलिस के पास घटना की CCTV फुटेज भी है।
लापरवाही
मृतक का मोबाइल और कैमरा चोरी
पीयूष के एक दोस्त ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता के रूप में काम करते थे और दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में रहते थे।
उन्होंने दावा किया कि पीयूष 20 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे और अगर राहगीरों की मदद मिलती तो वह बच सकते थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग तस्वीरें ले रहे थे। पीयूष का मोबाइल और डॉक्यूमेंट्री शूट करने वाला ग्रो-पो कैमरा भी चोरी हो गया है।