अरविंद केजरीवाल और के कविता 7 मई तक जेल में ही रहेंगे, न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है। अब उन्हें 7 मई तक जेल में रहना होगा। इसके अलावा भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 14 दिन बढ़ाकर 7 मई तक कर दी गई है। वह भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। विशेष जज कावेरी बावेजा की कोर्ट ने यह दोनों फैसले सुनाए।
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को एक बार और 7 दिन बढ़ा दिया गया, जो आज 23 अप्रैल को समाप्त हो रही थी।
15 मार्च को गिरफ्तार की गई थीं के कविता
BRS नेता के कविता को ED ने 15 मार्च को हैदराबाद स्थिति उनके घर से गिरफ्तार किया था। 26 मार्च तक वे ED की हिरासत में रहीं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। 9 अप्रैल को न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई, जो आज 23 अप्रैल को खत्म हो रही थी। इस बीच 11 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था।
क्या है शराब नीति मामला?
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे। ED का आरोप है कि शराब कंपनियों और 'दक्षिण समूह' को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने नीति में बदलाव किए और इसके बदले कंपनियों और 'दक्षिण समूह' ने AAP को रिश्वत दी। ED का दावा है कि दक्षिण समूह ने AAP को 100 करोड़ रुपये रिश्वत दी।
केजरीवाल पर क्या आरोप हैं?
ED का आरोप है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के फायदे के लिए अपनी नई शराब नीति में बदलाव किए थे और इसके बदले में 100 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी। ED ने केजरीवाल को इसका सरगना बताया है। आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी के साथ वीडियो कॉल में शराब कारोबारियों से पैसा इकट्ठा करने वाले विजय नायर को अपना बंदा बताया था। केजरीवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
कविता पर क्या आरोप हैं?
ED का आरोप है कि कविता शराब व्यापारियों के उस 'दक्षिण समूह' से जुड़ी हुई हैं, जिसने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के तहत लाभ के एवज में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ED ने दावा किया कि इस बात के साक्ष्य हैं कि कविता ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और AAP को रिश्वत देकर शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।