दिल्ली: आत्महत्या करने वाले बेकरी मालिक का वीडियो सामने आया, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली में पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले बेकरी मालिक पुनीत खुराना का एक वीडियो सामने आया है।
इसमें पुनीत ने पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में पुनीत ने बताया कि वह क्यों आत्महत्या कर रहे हैं और उनके ससुराल के लोगों ने उन्हें कैसे परेशान किया है।
पुनीत ने ससुराल वालों पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है।
वीडियो
वीडियो में क्या है?
इंडिया टुडे के मुताबिक, वीडियो में पुनीत ने कहा, "मैं आत्महत्या करने वाला हूं, क्योंकि मुझे ससुराल वालों और पत्नी ने बहुत प्रताड़ित किया है। हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने इनमें बदलाव किया और नई शर्तों पर सहमत होने के लिए दबाव डाला, जो मेरे दायरे से बाहर थीं। वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं, जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है।
बयान
पुनीत ने और क्या-क्या कहा?
वीडियो में पुनीत ने यह भी बताया है कि कोर्ट ने उन्हें तय रकम चुकाने के लिए 180 दिन का समय दिया था, लेकिन 90 दिन हो चुके हैं और वह बचे हुए 90 दिनों में बकाया राशि चुकाने की स्थिति में नहीं हैं।
बता दें कि 'फॉर गॉड्स केक' नामक बेकरी के मालिक 40 वर्षीय पुनीत का शव 1 जनवरी को दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित घर में फंदे पर लटका मिला था।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।