Page Loader
दिल्ली में पत्नी से झगड़े और कारोबार के विवाद के कारण कैफे मालिक ने जान दी
दिल्ली में एक कारोबारी ने पत्नी से झगड़े के बाद जान दी

दिल्ली में पत्नी से झगड़े और कारोबार के विवाद के कारण कैफे मालिक ने जान दी

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2025
01:27 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पत्नी से विवाद को लेकर एक कैफे मालिक ने अपनी जान दे दी। उनका शव बुधवार सुबह कल्याण विहार स्थित उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान पुनीत खुराना के रूप हुई है। वह दिल्ली में अपनी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा के साथ मिलकर वुडबॉक्स नाम का कैफे चला रहे थे। दोनों के बीच कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। वे तलाक लेने वाले थे।

तलाक

2016 में हुई थी पुनीत और मनिका की शादी

पुनीत के परिवार ने बताया कि युवक और मनिका की शादी 2016 में हुई थी। दोनों मिलकर एक कैफे चलाते था। शादी के बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो कारोबार को लेकर भी विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी। पुनीत की बहन ने बताया कि पिछले महीने तलाक की पूरी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में थी, लेकिन मनिका के परिवार ने इंस्टाग्राम हैक कर लिया और धमकी दी।

जांच

पुनीत और मनिका की बातचीत का ऑडियो सामने आया

पुनीत और मनिका के बीच 31 दिसंबर की रात में आत्महत्या से पहले भी बातचीत हुई थी। दोनों की कारोबार को लेकर बात हुई थी, जिसका 16 मिनट का ऑडियो पुलिस ने जब्त किया है। दंपति कॉल पर झगड़ा करते सुनाई दे रहे हैं, जिसमें पुनीत की पत्नी कह रही हैं, "हम तलाक ले रहे हैं लेकिन मैं अभी भी बिजनेस पार्टनर हूं...आपको मेरा बकाया चुकाना होगा।" पुलिस ने पुनीत की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

जांच

पुनीत के पिता की प्रॉपर्टी धोखे से मनिका के परिवार ने अपने नाम की

पुनीत की बहन का आरोप है कि उनके पिता का रोहिणी में एक घर था। मनिका के परिजन प्रॉपर्टी का काम करते थे, तो उन्होंने इसे बिकवाने की बात कही। पुनीत ने विश्वास में आकर प्रॉपर्टी बिकवाने की जिम्मेदारी दे दी। घर बिकने के बाद पुनीत को पैसे नहीं दिए गए। बार-बार कहने के बाद उन्होंने एक फ्लैट लेकर देने की बात कही, लेकिन उसे मनिका के नाम कर दिया। इन सब बातों से पुनीत काफी परेशान था।

याद

याद आया बेंगलुरु के अतुल सुभाष का मामला

दिल्ली में पुनीत खुराना की आत्महत्या से बेंगलुरु के अतुल सुभाष मामले की याद ताजा हो गई, जिसमें 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से तंग आकर जान दे दी थी। जान देने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और वीडियो बनाई थी, जिसमें अपनी पत्नी औऱ परिवार के ऊपर 3 करोड़ मांगने का आरोप लगाया था। घटना के बाद अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां और भाई जेल में हैं।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।