दिल्ली की हवा हुई 'बेहद खराब', कई इलाकों में AQI 400 पार पहुंचा
क्या है खबर?
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है। आज सुबह 8:00 बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के दर्जनभर इलाकों में AQI 400 को पार कर गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। राजधानी के 39 में से 19 स्टेशनों पर AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है।
इलाके
मुंडका में AQI 436 दर्ज किया गया
आज सबसे ज्यादा 436 AQI मुंडका में दर्ज किया गया। उसके बाद रोहिणी में 432, जहांगीरपुरी में 420 और आनंद विहार में AQI का स्तर 408 रहा। NCR के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता खराब ही बनी हुई है। आज सुबह नोएडा में AQI 404 रहा, जबकि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में क्रमश: 377 और 350 दर्ज किया गया। दिल्ली में लगातार 14 दिनों से वायु प्रदूषण की स्थिति इसी तरह बनी हुई है।
स्टेशन
कहां-कितना है AQI?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 39 में से 19 स्टेशनों पर AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में AQI 417, आरके पुरम में 418, वजीरपुर में 416 और नरेला में 407 दर्ज किया गया। इसी तरह चांदनी चौक में 408, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 401 और बुराड़ी क्रॉसिंग (403) में भी AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। एक दिन पहले दिल्ली की औसत AQI 377 था।
सुधार
आने वाले दिनों में भी राहत के आसार नहीं
दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं है। अनुमान बताते हैं कि हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में ही रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में चल रही शीतलहर संकट को और बढ़ा रही है। इसके साथ ही कम तापमान और कोहरे ने लोगों की सेहत के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं। इस बीच GRAP-3 की पाबंदियां हटाए जाने के बाद स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं।
कदम
प्रदूषण रोकने के लिए सरकार उठा रही ये कदम
दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक राजधानी में 6 नए एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने की बात कही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति कमिटी (DPCC) ने इन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह नए स्टेशन राजधानी की मॉनिटरिंग क्षमता को कई गुना बढ़ाएंगे। वहीं, निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के लिए दिल्ली मेट्रो ने 82 एंटी-स्मॉग गन तैनात की हैं।