Page Loader
भुज एयरबेस पहुंचे राजनाथ सिंह, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' ट्रेलर था, समय आने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे 
राजनाथ सिंह गुजरात के भुज में वायुसेना के जवानों से मिले (तस्वीर: एक्स/@rajnathsingh)

भुज एयरबेस पहुंचे राजनाथ सिंह, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' ट्रेलर था, समय आने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे 

लेखन गजेंद्र
May 16, 2025
12:54 pm

क्या है खबर?

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात में भुज स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनके साहस की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है, जो कुछ भी हुआ है, वह केवल एक ट्रेलर मात्र था और जब भी कभी सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी पूरी दुनिया को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सिंदूर श्रृंगार नहीं शौर्य का प्रतीक है।

बयान

पाकिस्तान को प्रोबेशन पीरियड पर रखा है- राजनाथ

सिंह ने कहा, "जिस तरह भारत में उदंड लोगों को प्रशासन और पुलिस कुछ समय के लिए 'अच्छे व्यवहार' के प्रोबेशन पर रखकर उनका व्यवहार देखते हैं, अगर वह उदंडता करता है तो सजा देते हैं, ठीक उसी तरह युद्धविराम में हमने पाकिस्तान को भी प्रोबेशन पर रखा है। अगर अब व्यवहार में गड़बड़ी आई तो कड़ा दंड दिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि हमारी संप्रभुता को कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो वह प्रहार भी झेलेगा। हम कड़ा जवाब देंगे।

भाषण

पाकिस्तान को फंड देने पर विचार करे IMF

सिंह ने कहा, "आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता आतंकवाद फंडिंग से कम नहीं। भारत यही चाहेगा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) पाकिस्तान को अपनी एक बिलियन डॉलर की सहायता पर पुनर्विचार करे और आगे किसी भी सहायता देने से परहेज करे। भारत नहीं चाहता कि जो फंडिंग हम IMF को करते हैं, वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरीके से पाकिस्तान या किसी भी देश में आतंकी ढांचे को बनाने में इस्तेमाल हो।"

भाषण

वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे- राजनाथ

सिंह ने कहा, "ऑपरेशन के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भारतीय वायुसेना के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए। यह गलत नहीं होगा, कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराए, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी।"

सुरक्षा

आतंकवाद का मुद्दा अब राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का हिस्सा- राजनाथ

सिंह ने कहा कि अब आतंकवाद का मुद्दा सिर्फ सुरक्षा का विषय नहीं बल्कि राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का हिस्सा है और हम सेना के साथ मिलकर हाइब्रिड और छद्म युद्ध को जड़ से खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले भारत दुनिया से हथियार खरीदता था, जबकि आज खुद रडार, मिसाइल शील्ड, ड्रोन, काउंटर ड्रोन, हथियार बना रहे और निर्यात कर रहे हैं और यह सिर्फ शुरूआत है। बता दें, सिंह गुरुवार को श्रीनगर में जवानों से मिले थे।

ट्विटर पोस्ट

राजनाथ सिंह का भाषण