Page Loader
मध्य प्रदेश: महिला को घूरने के आरोप में युवक और उसके माता-पिता की गोली मारकर हत्या
मध्य प्रदेश के दमोह में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

मध्य प्रदेश: महिला को घूरने के आरोप में युवक और उसके माता-पिता की गोली मारकर हत्या

Oct 26, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी एक दलित युवक और उसके मां-बाप की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक के भाई को भी गोली मारी और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला पटेल समुदाय से संबंध रखती है और उसका पति मुख्य आरोपी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विवाद

सोमवार शाम को हुआ था पीड़ित और आरोपी के परिवार में विवाद

तिहरे हत्याकांड की यह घटना दमोह जिले के देवरान गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार शाम को मुख्य आरोपी जगदीश पटेल की पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले मानक अहिरवार (32 वर्ष) पर उसका पूछा करने और घूरने का आरोप लगाया था। इसे लेकर दोनों परिवारों में बहस हो गई और कुछ ग्रामीणों की दखल के बाद ही मामला शांत हुआ। हालांकि जगदीश अगली सुबह अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ मानक के घर आ धमका।

हमला

मानक के घर जाकर आरोपियों ने पूरे परिवार को मारी गोली

हथियार लेकर आए जगदीश और उसके परिजन मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे मानक के घर पहुंचे और उसके परिजनों से लड़ने लगे। लड़ाई के बीच आरोपियों ने मानक के परिजनों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया जिसमें मानक, उनके पिता घमंडी अहिरवार (60) और उनकी पत्नी राजप्यारी (58) की मौत हो गई। मानक के भाई महेश अहिरवार को भी हमले में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दावा

महेश के भाई ने नकारे घूरने के आरोप, बताया पुराना विवाद

जिला अस्पताल में भर्ती महेश ने दावा किया कि उसके भाई पर आरोपी की पत्नी को घूरने का गलत आरोप लगाया गया है और आरोपी नहीं चाहते थे कि उनका परिवार वहां रहे, इसलिए उन्होंने बहाना बनाकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने हमले में 25-30 लोगों के शामिल होने की बात कही है। ग्रामीणों ने भी कहा कि दोनों परिवार के बीच पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है।

कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ SC/ST अधिनियम के तहत केस दर्ज

महेश की शिकायत के आधार पर मामले में जगदीश पटेल, सौरभ पटेल, मनीष पटेल, शुभम पटेल, कोदू पटेल और घनश्याम पटेल आदि के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और SC/ST अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जगदीश को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और पुलिस अधीक्षक (SP) डीआर तेनीवार ने भी देवरान का दौरा किया।

प्रतिक्रिया

मायावती ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए घटना की निंदा की है और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। बसपा की मांग है कि सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे।'

बयान

कमलनाथ ने की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ितों को हरसंभव मदद प्रदान करने की मांग की।