TB की नई वैक्सीन का ट्रायल जल्द होगा- CSIR के पूर्व महानिदेशक
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में CSIR के पूर्व प्रमुख डॉ शेखर मंडे ने बताया कि भारत में जल्द ही ट्यूबरकुलोसिस (TB) की नई BCG वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू होगा। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के पूर्व महानिदेशक डॉ मंडे इंडियन साइंस कांग्रेस में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने TB के शोध में बायोफिजिकल तरीके के बारे में बताया कि कैसे तकनीक डॉक्टर और शोधार्थियों को TB समझने और निपटने में मदद कर रहा है।
CSIR 2025 तक TB को भारत से खत्म करने पर काम कर रहा- डॉ मंडे
उन्होंने पत्रकारों से बताया कि CSIR सरकार द्वारा निर्धारित 2025 तक TB की त्वरित जांच, इलाज और वैक्सीनेशन पर काम कर रहा है। हमारा पूरा ध्यान नई दवाओं पर हैं। अभी DOTS थेरेपी काफी सफल है। डॉ मंडे ने कहा कि चेन्नई स्थित TB संस्थान नई BCG वैक्सीन के ट्रायल पर काम कर रहा है। बता दें, बैसिलेस कैलमेट गुएरिन (BCG) वैक्सीन TB के खिलाफ उपयोग की जाती है। भारत में 2021 में 19.3 लाख मरीज TB के मिले थे।