महाराष्ट्र: ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गर्डर मशीन गिरी; 16 लोगों की मौत, कई दबे
महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। शाहपुर के पास समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर पुल निर्माण कार्य के दौरान गर्डर क्रेन मजदूरों पर गिर गई। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है। फिलहाल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है। 16 शव निकाले जा चुके हैं और 3 लोग घायल भी हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि शाहपुर के पास सरलांबे में समृद्धि एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान एक पुल पर गर्डर लगाने का काम कर रही मशीन करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिर गई। इस मशीन का उपयोग हाईवे और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में पहले से तैयार गर्डर लगाने के लिए किया जाता है। हादसे में कई मजदूर मशीन के नीचे दब गए।
हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम
समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हादसे में हुई थी 26 लोगों की मौत
1 जुलाई को समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर ही चलती बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। रात करीब 2 बजे बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया था, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खंभे और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस टक्कर से बस का डीजल टैंक भी फट गया और आग लग गई। बस में कुल 32 लोग सवार थे।
6 महीने में 88 लोगों गंवाई जान
समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्घाटन के बाद से अब तक इस एक्सप्रेस-वे पर 616 हादसे हुए हैं। इनमें से 39 हादसों में 88 लोगों की मौत हुई, जबकि सभी हादसों में 660 लोग घायल हुए हैं। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी और अप्रैल के बीच समृद्धि महामार्ग पर 358 सड़क हादसे हुए, जिनमें से 39 लोगों की मौत हो गई।
701 किलोमीटर लंबा है समृद्धि एक्सप्रेस-वे
समृद्धि एक्सप्रेस-वे को 'हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे' महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग भी बोला जाता है। 701 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे समेत 10 जिलों से गुजरता है। इसके 2 चरण का काम पूरा हो चुका है और तीसरे चरण का काम ठाणे जिले में चल रहा है। 100 किलोमीटर लंबे इस हिस्से का काम दिसंबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।