Page Loader
दिल्ली तक पहुंचा कोरोना वायरस; 104 मामले सामने आए, भारत में 1,009 पहुंची मरीजों की संख्या
दिल्ली में बढ़ी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या

दिल्ली तक पहुंचा कोरोना वायरस; 104 मामले सामने आए, भारत में 1,009 पहुंची मरीजों की संख्या

लेखन गजेंद्र
May 26, 2025
01:03 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महाराष्ट्र और केरल से होते हुए अब दिल्ली तक पहुंच गया है। यहां कुल 104 सक्रिय मरीज सामने आए हैं, जिसमें 99 मरीज 19 मई से लेकर अब तक के हैं। इसके साथ ही भारत में पिछले एक सप्ताह में कुल मरीजों की संख्या 1,009 तक पहुंच गई है, जिसमें 752 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। सबसे अधिक मामले केरल और महाराष्ट्र में हैं। केंद्र सरकार को कोरोना के 2 नए वेरिएंट भी मिले हैं।

मरीज

कहां कितने मरीज?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समय 17 राज्यों में कोरोना के मरीज पिछले कुछ हफ्तों में सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 430 मामले केरल में हैं। यहां 335 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद महाराष्ट्र में 209 मरीज मिले हैं, जिनमें 153 का इलाज चल रहा है। इसके बाद दिल्ली का स्थान है, जिसने गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात में 83, तमिलनाडु में 63 और कर्नाटक में 47 मरीज मिले हैं।

वायरस

नया वायरस मिला

केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि कई शहरों में कोरोना वायरस के नए संक्रमणों में बढ़ोतरी के बीच देश में 2 नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। ये NB.1.8.1 और LF.7 ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट हैं जो 2022 तक सक्रिय था। NB.1.8.1 को JN.1 वेरिएंट का ही वंशज बताया जा रहा है, जबकि LF.7 इससे संबंधित सब-वेरिएंट है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दोनों वेरिएंट घातक नहीं है।