कर्नल गीता राणा बनीं लद्दाख में भारत-चीन सीमा के पास तैनात होने वालीं पहली महिला अधिकारी
लद्दाख में भारतीय सेना ने भारत-चीन सीमा के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर की कर्नल गीता राणा को तैनात किया है। वह यहां तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वो स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालेंगी। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह नियुक्ति सेना द्वारा कोर ऑफ इंजीनियर्स, अध्यादेश, EME और अन्य शाखाओं में स्वतंत्र इकाइयों की कमान संभालने के लिए महिला अधिकारियों की 108 रिक्तियों को मंजूरी देने के बाद हुई है।
अभी और महिला अधिकारियों को सौंपी जानी है कमान
जानकारी के मुताबिक, कई महिला अधिकारियों की तैनाती पहले ही सामने आ चुकी है और जल्द परिणाम घोषित होने के बाद इस तरह की और सूचियां सामने आएंगी। बोर्ड्स को पास करने वाली महिला अधिकारियों को कमान की भूमिका दी जाएगी और उन्हें भविष्य में उच्च पदों पर पदोन्नति के लिए भी योग्य माना जाएगा। बता दें कि भारतीय सेना ने मित्र देशों के साथ संयुक्त अभ्यास और शांति मिशनों में महिला सैनिकों की तैनाती भी शुरू कर दी है।