Page Loader
सुप्रीम कोर्ट: CJI डीवाई चंद्रचूड़ की वकील को चेतावनी- आवाज नीचे करो नहीं तो निकाल दूंगा
सुप्रीम कोर्ट में CJI ने वकील को फटकार लगाई

सुप्रीम कोर्ट: CJI डीवाई चंद्रचूड़ की वकील को चेतावनी- आवाज नीचे करो नहीं तो निकाल दूंगा

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2024
04:09 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ और एक वकील के बीच बहस हो गई। इस दौरान CJI ने गंभीर होकर वकील को फटकार लगाई और आवाज धीमी करने को कहा। NDTV के मुताबिक, CJI ने वकील को टोकते हुए कहा कि वो अपनी आवाज धीमी करें और अगर उन्होंने अपनी आवाज धीमी नहीं की तो उन्हें कोर्ट से बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने पूछा कि क्या वे न्यायाधीशों से ऐसे ही बात करते हैं।

बहस

CJI बोले- आवाज ऊंची कर कोर्ट को नहीं डरा सकते

CJI ने वकील की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, "आप आमतौर पर ऐसे कहां पेश होते हैं? क्या आप हर बार न्यायाधीशों पर इसी तरह चिल्लाते हैं? CJI ने कहा, "अगर आपको लगता है कि आप अपनी आवाज ऊंची कर हमें डरा सकते हैं तो आप गलत हैं। ऐसा 23 वर्षों में नहीं हुआ है और मेरे करियर के आखिरी साल में भी ऐसा नहीं होगा, इसलिए आप अपनी आवाज धीमी करके बात करें।

माफी

पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया

एक याचिका को सूचीबद्ध करने पर वकील ऊंची आवाज में बात कर रहे थे, जिसके बाद CJI ने उन्हें चेतावनी दी। इसके बाद वकील ने उनसे माफी मांगी और विनम्रता के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाया। बता दें यह पहली बार नहीं है जब CJI ने किसी वकील को मर्यादा में रहने को कहा हो। इससे पहले एक वकील द्वारा कोर्ट के अंदर मोबाइल पर बातचीत करने पर CJI ने आपत्ति जताई थी और मोबाइल जब्त करा दिया था।