कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट अलर्ट, CJI चंद्रचूड़ ने वकीलों को घर से काम की इजाजत दी
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों से कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। उन्हें कोर्ट आने की जरूरत नहीं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ और जेबी पारदीवाला की पीठ ने एक सुनवाई के दौरान कहा, "हमने अखबारों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रिपोर्ट देखी है। वकील हाईब्रिड मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन पेश होना चाहते हैं तो हम आपकी बात सुनेंगे।"
देश में बीते दिन 4,435 मामले सामने आए
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में हाईब्रिड मोड (वर्चुअल) पर सुनवाई शुरू की थी। मौजूदा समय में सुनवाई की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी चल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को 24 घंटे में देशभर में 4,435 मामले सामने आए हैं। पिछले 163 दिन बाद यह सबसे अधिक मामले हैं। देश में मौजूदा समय में 23,091 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। दिल्ली में 521 मामले सामने आए।