विमानों में बम धमकी मामले पर उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश
विमानों को लगातार मिल रही बम धमकियों के मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय की ओर से एयरलाइंस को नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें खतरों का बहुस्तरीय मूल्यांकन करने, खतरों की गंभीरता का निर्धारण करने और किसी खतरे को विशिष्ट या गैर-विशिष्ट घोषित करने से पहले स्रोत की विश्वसनीयता पर विचार करने का उल्लेख किया गया है।
नए दिशानिर्देशों में क्या कहा गया है?
रिपोर्ट के मुताबिक, नए दिशा निर्देशों में धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान, किसी संगठन या आतंकी समूह के प्रति व्यक्ति की निष्ठा, धमकी का मकसद, धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया सोशल मीडिया अकाउंट, और क्या किसी VIP को निशाना बनाने की कोशिश की गई जैसी बातों पर ध्यान देने को कहा गया है। इस कदम का उद्देश्य विमानों को धमकी मिलने के बाद लागू होने वाले प्रोटोकॉल की संख्या को कम करना है।
अब तक 500 से ज्यादा विमानों को धमकी
29 अक्टूबर को 100 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। इसमें एयर इंडिया के 36, इंडिगो के 35 और विस्तारा के 32 विमान शामिल हैं। हालांकि, जांच में सभी धमकियां फर्जी पाई गईं। बता दें कि अब तक 500 से भी ज्यादा विमानों को इस तरह की धमकी मिल चुकी है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ से एक-एक युवक को हिरासत में लिया है।