एयरलाइंस और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार
एयरलाइंस और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जगदीश उइके के रूप में हुई है। उसे एक फर्जी ईमेल का पता लगाने के बाद पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि उइके ने ही फर्जी ईमेल से विमानों और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
नागपुर पुलिस की विशेष शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उइके आतंकवाद पर एक किताब लिख चुका है। उसे 2021 के एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। जांच में उइके के ईमेल से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस उइके के विषय में और जानकारी जुटा रही है। उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), रेल मंत्री, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री, एयरलाइन कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक (DGP) समेत कई सरकारी विभागों और अधिकारियों को ईमेल भेजे थे।
पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही थीं धमकियां
पिछले 2 सप्ताह से एयरलाइंस, स्कूलों, होटलों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकियां पुलिस को मिल रही हैं। पिछले 13 दिन में 300 से अधिक उड़ानों को धमकी मिल चुकी है। अकेले 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकियों के बाद आपातकालीन लैंडिंग और सुरक्षा जांच से काफी नुकसान हो रहा था। सैंकड़ों विमानों को रद्द तक करना पड़ा है।