Page Loader
छत्तीसगढ़: 400 आदिवासी युवा माओवादी विरोधी अर्द्धसैनिक बल में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासी युवा लेंगे माओवादियों से मोर्चा (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@crpfindia)

छत्तीसगढ़: 400 आदिवासी युवा माओवादी विरोधी अर्द्धसैनिक बल में हुए शामिल

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2023
12:46 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ में 400 आदिवासी युवाओं के एक नए बैच को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने विशेष भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल के रूप में नियुक्त किया है। सभी युवा नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के आंतरिक इलाकों से आते हैं। इनमें अधिकतर 'बस्तरिया बटालियन' का हिस्सा होंगे, जिसका नाम बस्तर जिले पर रखा गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चयनित 400 मूल निवासी आदिवासी युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया।

भर्ती

पहले भी तैनात किया जा चुका है कई युवाओं को

केंद्र सरकार की ओर से 2016 में बस्तरिया बटालियन की स्थापना की घोषणा की गई थी। तब से सैकड़ों मूल निवासी आदिवासी युवकों को प्रशिक्षण के बाद CRPF द्वारा तैनात किया जा चुका है। कर्मियों को बड़े पैमाने पर बस्तर क्षेत्र से लिया गया है और उन्हें छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों को अंजाम देने का काम सौंपा गया है। भर्ती में पुरुषों और महिलाओं को वजन और ऊंचाई में छूट दी गई थी।