
छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 1 नक्सली ढेर, कोबरा कमांडो शहीद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। गुरुवार को सुकमा जिले के तुमरेल गांव में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हई।
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान एक नक्सली मारा गया, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा इकाई के एक कमांडो को भी गोली लग गई।
उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य कमांडो घायल है, जिनको वायुसेना के हेलीकॉप्टर से निकाला जा रहा है।
गोलीबारी
अभियान में कई सुरक्षा बलों की इकाईयां शामिल
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के जवान शामिल हैं, जिसका नेतृत्व CRPF की कोबरा की 210वीं बटालियन कर रही है।
बताया जा रहा है कि तुमरेल में छानबीन के दौरान गोलीबारी शुरू गई थी, जिसके बाद जवानों ने मुकाबला किया और एक नक्सली को ढेर कर दिया।
बता दें, कोबरा CRPF की विशेष जंगल युद्ध इकाई है, जो वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में तैनात है।
मुठभेड़
कल मारा गया था डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली बसवराजू
छत्तीसगढ़ में पिछले काफी समय से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है।
बुधवार को नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 30 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें एक डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली महासचिव बसवराजू भी शामिल है।
70 वर्षीय बसवराजू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का निवासी था और उसने तेलंगाना से 1980 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
उसका पुराना नाम नंबाल्ला केशव राव था, जो छात्र संघ का अध्यक्ष रह चुका था।