LOADING...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 40 लाख रुपये का इनामी नक्सली नेता ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 40 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@manishindiatv)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 40 लाख रुपये का इनामी नक्सली नेता ढेर

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
05:38 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में बड़े नक्सली नेता सुधाकर को मार गिराया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई थी, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा बलों ने छापामारी अभियान चलाया था। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम शामिल थी।

नक्सलवाद

कौन था मारा गया नक्सली नेता सुधाकर?

सुधाकर पुलिस की 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल था। उसके ऊपर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह माओवादी पार्टी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। उसे प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू की हत्या के कुछ दिन बाद मारा गया है। बसवराजू पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम था। बसवराजू को छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ के जंगलों में DRG की टीम ने 30 अन्य नक्सलियों के साथ ढेर कर दिया था।

मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान

केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया है, जिसके तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ा अभियान चल रहा है। छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, तेलंगाना और झारखंड में रोजाना मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से 6 पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले झारखंड के लातेहार में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया था।