LOADING...
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 6 पर 25 लाख रुपये का इनाम
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 6 पर 25 लाख रुपये का इनाम

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2025
04:35 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को 16 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 6 पर 25 लाख रुपये का इनाम था। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले समूह में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिन्होंने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों के सामने हथियार डाले हैं। इनमें से 9 नक्सली चिंतलानार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापेण्डा ग्राम पंचायत के थे।

आत्मसमर्पण

माओवादी की अमानवीय विचारधारा का हवाला दिया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने माओवादियों की 'खोखली' और 'अमानवीय' विचारधारा और स्थानीय आदिवासियों पर उनके अत्याचारों से निराशा जताते हुए यह कदम उठाया है। इसके अलावा नक्सली छत्तीसगढ़ सरकार की 'नियाद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना और राज्य की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से भी प्रभावित थे। नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

सफलता

केरलापेंडा ग्राम पंचायत नक्सल मुक्त

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वालों में रीता उर्फ ​​डोडी सुक्की (36) माओवादियों की केंद्रीय क्षेत्रीय समिति (CRC) कंपनी नंबर 2 की सक्रिय सदस्य थी और राहुल पुनेम (18) माओवादियों की PLGA बटालियन नंबर 1 का सदस्य था। दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। लेकम लखमा (28) पर तीन लाख रुपये का इनाम था, जबकि 3 अन्य पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था। नक्सलियों के आत्मसमर्पण से केरलापेंडा ग्राम पंचायत नक्सल मुक्त हो गया है।

ट्विटर पोस्ट

नक्सलियों की जानकारी देते पुलिस अधिकारी