Page Loader
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, स्कूल और यात्री बसों में लगेगा GPS और पैनिक बटन
छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल और यात्री बसों में लगेगा पैनिक बटन और GPS (तस्वीर: ट्विटर/@bhupeshbaghel)

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, स्कूल और यात्री बसों में लगेगा GPS और पैनिक बटन

लेखन गजेंद्र
Jul 13, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ की स्कूल और यात्री बसों को सुरक्षित बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ने सभी वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) और पैनिक बटन लगाने का फैसला किया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'अब पैनिक होने की जरूरत नहीं, क्योंकि पैनिक बटन है न!' वीडियो में बताया गया है कि सरकार बसों में सफर को तकनीक के जरिए सुरक्षित करेगी और इसकी निगरानी खुद सरकार की ओर से होगी।

सुरक्षा

ऑटोमैटेड फिटनेस सेंटर भी होगा शुरू

वीडियो में बताया गया कि पहला ऑटोमैटेड फिटनेस रायपुर में शुरू किया जाएगा। इसमें सभी वाणिज्यिक वाहनों की गति से लेकर एक-एक पुर्जे की जांच की जाएगी। जांच के बाद वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, बसों में लगे पैनिक बटन को दबाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मदद करेगी। डायल 112 कार्यालय में GPS का नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बता दें, दिल्ली में निर्भया गैंगरेप के बाद इस दिशा में कदम उठाने पर बात हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने दी पैनिक बटन और GPS की जानकारी