LOADING...
प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट हो सकता है रद्द, विदेश मंत्रालय कर रहा कार्रवाई- रिपोर्ट
विदेश मंत्रालय प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर सकता है

प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट हो सकता है रद्द, विदेश मंत्रालय कर रहा कार्रवाई- रिपोर्ट

लेखन आबिद खान
May 23, 2024
11:39 am

क्या है खबर?

सेक्स टेप मामले में घिरे कर्नाटक के सांसद और जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की दिशा में कदम उठा सकता है। इस संबंध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसके बाद विदेश मंत्रालय कार्रवाई कर सकता है।

विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय कर रहा कार्रवाई- सूत्र

हिंदुस्तान टाइम्स से एक सूत्र ने कहा, "विदेश मंत्रालय को सांसद प्रज्वल रेवन्ना के संबंध में राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए कर्नाटक सरकार से एक पत्र मिला है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। यह पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के प्रावधानों और प्रासंगिक नियमों के तहत किया जा रहा है।" हालांकि, अभी ये नहीं पता है कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा। बता दें कि प्रज्वल के पास राजनयिक पासपोर्ट है।

पत्र

सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री को लिखा था पत्र

प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने के लिए सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा, "ये शर्मनाक है कि प्रज्वल रेवन्ना अपने जघन्य कृत्यों की खबर सामने आने के तुरंत बाद और अपने खिलाफ पहली FIR दर्ज होने से कुछ घंटे पहले अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल करके 27 अप्रैल, 2024 को देश छोड़कर जर्मनी भाग गया।" सिद्दरमैया ने प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने और उसकी भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

कर्नाटक

कर्नाटक के गृह मंत्री ने लगाए थे केंद्र पर आरोप

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था, "केंद्र सरकार से प्रज्ज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक केंद्र ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि तय कानून के तहत मदद करे और राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करे। कोर्ट ने प्रज्ज्वल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। ऐसे में राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करना केंद्र की जिम्मेदारी है।"

Advertisement

मामला

क्या है मामला?

प्रज्वल के लगभग 3,000 सेक्स टेप सामने आए थे। इनमें से कई वीडियो में वे महिलाओं की मर्जी के बिना संबंध बनाते और फिल्माते हुए नजर आ रहे हैं। मामले की जांच SIT कर रही है, जिसने प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए हैं। इस मामले में एचडी रेवन्ना को SIT ने हिरासत में लिया था। दावा किया जा रहा है कि प्रज्वल जर्मनी भाग गए हैं।

Advertisement