केंद्र सरकार का निर्देश, 15 अगस्त से 50 रुपये में टमाटर बेचेंगी सहकारी संस्थाएं
केंद्र सरकार स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त से टमाटर को और सस्ते दाम पर बेचेगी। उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने थोक बाजारों में टमाटर की कीमतों में गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया। सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) को 70 की जगह 50 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं। टमाटर की बिक्री राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत अन्य शहरों में मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली-NCR में 14 जुलाई से बेचे जा रहे हैं टमाटर
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 11 जुलाई से टमाटर की खुदरा बिक्री की जा रही है। अब तक कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद उपभोक्ताओं द्वारा की जा चुकी है। NCCF और NAFED की ओर से सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री दिल्ली-NCR के अलावा राजस्थान के कोटा और जयपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में की जा रही है।
दिल्ली में 2 दिन में बिक गए 71,500 किलोग्राम टमाटर
दिल्ली में सहकारी संस्थाओं की ओर से स्वतंत्रता दिवस से पहले 12 और 13 अगस्त को टमाटर बिक्री की मेगा सेल लगाई गई थी। इस दौरान 71,500 किलोग्राम टमाटर की बिक्री हुई। संस्थाओं ने दिल्ली के 70 इलाकों में टमाटर बिक्री के वाहनों को खड़ा किया था। वाहनों के पास सस्ता टमाटर खरीदने के लिए लंबी कतारें देखी गई थीं। बता दें कि अब भी कई राज्यों में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बनी हुई है।