दिल्ली: 2 दिन में बिके 71,500 किलो सस्ते टमाटर, दिखीं लंबी कतारें
क्या है खबर?
टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से देश के अन्य राज्यों के साथ -साथ दिल्ली के लोग भी परेशान हैं। इससे राहत देने के लिए जब यहां सस्ती दर पर टमाटर उपलब्ध कराए गए तो लोगों ने जमकर खरीदारी की।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए स्वतंत्रता दिवस से पहले 12 और 13 अगस्त को 2 दिवसीय मेगा सेल लगाई। इस दौरान 71,500 किलोग्राम टमाटर की बिक्री हुई।
महंगाई
दिल्ली के 70 इलाकों में हुई बिक्री
NDTV के मुताबिक, NCCF ने दिल्ली के 70 अलग-अलग इलाकों में टमाटर बेचे। इनमें सीलमपुर और आरके पुरम जैसे इलाके भी शामिल हैं। कई इलाकों में टमाटर के लिए लंबी कतार दिखी।
12 अगस्त को 36,500 किलोग्राम और 13 अगस्त को 35,000 किलोग्राम टमाटर बेचे गए। संस्था की ओर से टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी।
बता दें, देश के अलग-अलग राज्यों में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर बनी हुई हैं।
ट्विटर पोस्ट
इलाकों में कुछ इस तरह खड़े रहे सस्ते टमाटर के वाहन
दिल्ली में आज विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार जनता को NCCF के माध्यम से ₹70 प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध करा रही है। pic.twitter.com/eMqLAJnJE8
— Sandeep Singh 🇮🇳 (@sandeepfromvns) August 12, 2023