Page Loader
ED निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार
ED निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की सिफारिश लेकर फिर केंद्र पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

ED निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

लेखन गजेंद्र
Jul 26, 2023
12:38 pm

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। मामले पर सुनवाई 27 जुलाई को होगी। इससे पहले 11 जुलाई को कोर्ट ने मिश्रा के कार्यकाल विस्तार को अवैध बताया था और कहा था कि निदेशक का कार्यकाल तीसरी बार नहीं बढ़ेगा। कोर्ट ने मिश्रा को 31 जुलाई तक लंबित काम निपटाने और सरकार को 15 दिन में नए निदेशक की नियुक्ति करने को कहा था।

विवाद

2020 में मिला था संजय को पहला कार्य विस्तार

बता दें, 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी मिश्रा को नवंबर, 2018 में ED का पूर्णकालिक निदेशक बनाया गया। इससे पहले मिश्रा दिल्ली में आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त थे। केंद्र ने उनको पहला सेवा विस्तार 2020 में दिया और कार्यकाल 18 नवंबर, 2021 तक बढ़ाया। फिर 2021 में कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले उनको दूसरा विस्तार 17 नवंबर, 2022 तक दिया गया। इसके बाद केंद्र ने उन्हें तीसरा सेवा विस्तार भी दे दिया।