Page Loader
केंद्र ने प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए चिह्नित की जगह, बेटी शर्मिष्ठा ने दिया धन्यवाद
केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए जमीन चिह्नित की

केंद्र ने प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए चिह्नित की जगह, बेटी शर्मिष्ठा ने दिया धन्यवाद

Jan 07, 2025
08:10 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समाधि स्थल के लिए दिल्ली के राजघाट परिसर के भीतर राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर एक भूमि चिह्नित की है। मुखर्जी के बेटी शर्मिष्ठा ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से 1 जनवरी को भेजे गए पत्र की फोटो भी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है।

पत्र

मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र में क्या लिखा है?

आवास एवं शहरी मामलो के मंत्रालय की ओर से शर्मिष्ठा को भेजे गए पत्र में लिखा है, 'सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए राष्ट्रीय स्मृति परिसर (राजघाट का एक भाग) के भीतर एक निर्दिष्ट स्थल को चिन्हित करने को मंजूरी दे दी है।' बता दें कि सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनकी समाधि के लिए भी जगह चिह्नित की थी।

आभार

शर्मिष्ठा ने कैसे जताया आभार?

शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की फोटो के साथ एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनकी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से धन्यवाद और कृतज्ञता व्यक्त की।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह इस बात को ध्यान रखते हुए और भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में दयालु कदम से मैं बेहद अभिभूत हूं।'

खुशी

इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता- शर्मिष्ठा

शर्मिष्ठा ने आगे लिखा, 'बाबा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान के लिए कहा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उसे दिया जाना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की स्मृति का सम्मान करने के लिए यह अहम फैसला किया। इससे बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब कहां हैं (प्रशंसा या आलोचना से परे) लेकिन उनकी बेटी के लिए, अपनी इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।'

निधन

साल 2020 में हुआ था प्रणब मुखर्जी का निधन

बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। उनका राजनीतिक करियर 5 दशक लंबा था। कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति बनने से पहले 2009 से 2012 तक वित्त मंत्री सहित कई प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। मुखर्जी को 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया था। साल 2020 में उनका 84 साल की उम्र में निधन हो गया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें शमिष्ठा की पोस्ट