
CBI ने कोर्ट में बताया, शराब कारोबारी को अरविंद केजरीवाल ने सुझाया था कविता का नाम
क्या है खबर?
दिल्ली के शराब नीति मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता की हिरासत को लेकर शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई।
इंडिया टुडे के मुताबिक, इस दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दावा किया कि दक्षिण भारत के एक कारोबारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा था।
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि कविता उनसे संपर्क करेंगी।
आरोप
100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने की साजिश में शामिल हैं कविता- CBI
CBI ने बताया, "शराब व्यवसायी ने 16 मार्च, 2022 को केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि कविता इस संबंध में उनसे संपर्क करेंगी। केजरीवाल ने इसके बदले में धन मांगा था।"
CBI ने दावा किया कि कविता ने बाद में व्यवसायी से संपर्क किया और हैदराबाद में मिलने बुलाया।
एजेंसी का कहना है कि कविता ने व्यवसायी से कहा कि उन्हें 100 करोड़ रुपये अग्रिम रकम देनी होगी और 50 करोड़ का योगदान करना होगा।
हिरासत
15 अप्रैल तक CBI की हिरासत में भेजी गईं कविता
CBI ने कविता की 5 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन उसे 3 दिन यानि 15 अप्रैल तक हिरासत मिली है। कविता को CBI ने जेल में ही कल गिरफ्तार किया था।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 मार्च को कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। 23 मार्च को उनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।