महुआ मोइत्रा मामले में CBI ने वकील देहाद्रई को तलब किया, 25 जनवरी को होगी पूछताछ
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच के सिलसिले में वकील जय अनंत देहाद्रई को तलब किया है। उन्हें 25 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है, जिसके कारण उन्हें दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
देहाद्रई ने महुआ के खिलाफ समिति के समक्ष सबूत रखे थे।
क्या है मामला
क्या है मामला?
महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह से जुड़े सवाल पूछने का आरोप हैं।
इस संबंध में महुआ ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी-पासवर्ड देने की बात स्वीकारी थी, लेकिन रिश्वत के आरोपों को खारिज किया था।
मामले में आचार समिति ने जांच की, जिसने अपनी रिपोर्ट में आरोपों को सही पाते हुए महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश की। इसी आधार पर 8 दिसंबर को महुआ को लोकसभा से निष्कासित किया गया।
आरोप
देहाद्रई ने महुआ पर क्या आरोप लगाए हैं?
देहाद्रई का आरोप है कि महुआ ने अपने कार्यकाल के दौरान जो 61 सवाल पूछे, उनमें से लगभग 50 हीरानंदानी के थे। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी अपने हित में और प्रतिद्वंद्वी अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछते थे।
देहाद्रई ने यह भी दावा किया कि उनके पास महुआ के हीरानंदानी से रिश्वत लेने के पुख्ता सबूत हैं और वे उन फोन कॉल के गवाह हैं, जिनमें महुआ और हीरानंदानी ने ये पूरी साजिश रची थी।
बंगला
महुआ से खाली करवाया गया सरकारी बंगला
मामले में पूर्व लोकसभा सांसद महुआ को दिल्ली के टेलीग्राफ लेन पर स्थित अपना सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा है। सांसदी रद्द होने के बाद उन्हें 16 जनवरी को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था।
इस नोटिस के खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
कोर्ट ने कहा कि सासंदी रद्द होने के बाद उनको सरकारी बंगले में रहने का अधिकार नहीं है।
देहाद्रई
कौन हैं वकील देहाद्रई?
सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई महुआ के पूर्व प्रेमी हैं।
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने पुणे के ILS लॉ कॉलेज से स्नातक किया है। इसके बाद पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल से मास्टर की डिग्री प्राप्त की।
आगे चलकर उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे के नेतृत्व में क्लर्कशिप की। वकील द्रेहादई टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन समीर जैन के कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।