भ्रष्टाचार के मामलों में पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI के छापे
क्या है खबर?
भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह छह घंटे तक चली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने बताया कि छापे मायाराम के वित्त सचिव रहते हुए मुद्रा छापने की निविदा और अनियमितीकरण से जुड़े हैं।
छापेमारी पूर्व अधिकारी के दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर की गई। बताया जा रहा है जांच के दायरे में वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी भी आएंगे।
जांच
अभी राजस्थान में संभाल रहे हैं मुख्य आर्थिक सलाहकार का प्रभार
मायाराम 1978 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने वर्ष 2012 से 2014 के बीच वित्त सचिव का कार्यभार संभाला था।
इसके अलावा पूर्व अधिकारी अल्पसंख्यक मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय में भी सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। अक्तूबर, 2018 में राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। वह अभी सेवा में हैं।
मायाराम ने G-20 और BRICS जैसे सम्मेलन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।