CBI ने पिछले पांच साल में सांसदों व विधायकों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने लोकसभा में जानकारी दी है कि पिछले पांच साल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सांसदों व विधायकों के खिलाफ कुल 56 मामले दर्ज किए हैं। यह मामले वर्ष 2017 से लेकर 31 अक्तूबर, 2022 के बीच दर्ज किए गए। इनमें अभी तक 22 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इनमें सबसे अधिक मामले आंध्र प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। केरल और उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर हैं।
इन राज्यों के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मामले
लोकसभा में DoPT की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 10, उत्तर प्रदेश और केरल में 6-6 मामले दर्ज किए गए। अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 5-5 मामले, तमिलनाडु में चार, दिल्ली, बिहार व मणिपुर में 3-3 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर में 2-2, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मेघालय, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में 1-1 मामले दर्ज हैं। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हुआ है।