
विदेश से पढ़े मेडिकल छात्रों को गैरकानूनी प्रैक्टिस कराने के मामले में CBI ने छापे मारे
क्या है खबर?
विदेश से पढ़े 73 मेडिकल छात्रों को गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रैक्टिस कराने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को देशभर में 91 जगह छापे मारे।
मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत के बाद CBI ने 14 राज्य चिकित्सा आयोग के अधिकारियों और 73 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बिना विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा पास किए ही इनको गैरकानूनी ढंग से प्रैक्टिस करने की मंजूरी दी थी।
छापे
करीब हर राज्य में छापे के लिए पहुंची CBI
CBI ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में कुल 91 जगह छापेमारी की।
मानकों के अनुसार, एक विदेशी मेडिकल छात्र को भारत में प्रैक्टिस की अनुमति लेने के लिए पहले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या राज्य चिकित्सा आयोग में पंजीकृत होना जरूरी है और इसके लिए पहले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा पास करनी होती है।