विदेश से पढ़े 73 मेडिकल छात्र गैरकानूनी तरीके से कर रहे थे प्रैक्टिस, CBI जांच शुरू
देशभर में 73 अयोग्य विदेशी चिकित्सा स्नातकों के राज्य सरकारों के चिकित्सा संस्थानों में प्रैक्टिस करने का मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और 14 राज्य चिकित्सा आयोग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह खुलासा स्वास्थ्य मंत्रालय की जांच में हुआ, जिसमें 73 विदेशी चिकित्सा स्नातक राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की परीक्षा पास किए बिना कई राज्यों के चिकित्सा आयोगों में पंजीकृत पाए गए।
अधिकतर विदेशी स्नातक रूस, चीन और यूक्रेन के- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने CBI को दी अपनी शिकायत में बताया कि इस तरह अयोग्य लोगों द्वारा धोखाधड़ी और फर्जी पंजीकरण नागरिकों के स्वास्थ्य और भलाई के लिये हानिकारक होगा। उसके अनुसार, यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और अधिकतर छात्र रूस, यूक्रेन और चीन में 2011 से 2022 के बीच पढ़ाई कर चुके हैं। NDTV के मुताबिक, इन छात्रों ने रिश्वत देकर अपना पंजीकरण कराया था। इनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में पंजीकृत हैं।