
यूको बैंक में IMPS लेनदेन में कथित घोटाले को लेकर CBI का 13 जगहों पर छापा
क्या है खबर?
यूको बैंक में 820 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान और कर्नाटक की करीब 13 जगहों पर छापा मारा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, CBI ने निजी व्यक्तियों और बैंक अधिकारियों समेत सभी आरोपियों के परिसरों को खंगाला।
इस दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल अभिलेखागार और डेबिट-क्रेडिट कार्ड जब्त किए गए।
मामला तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन में हुए घोटाले से जुड़ा है, जिसकी जांच CBI कर रही है।
जांच
क्या है मामला?
यह जांच यूको बैंक की शिकायत के आधार पर शुरू हुई, जिसमें बैंक द्वारा नियुक्त 2 सहायक इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर 10 से 13 नवंबर, 2023 के बीच संदिग्ध IMPS लेनदेन करने का आरोप है।
3 दिन में 7 निजी बैंकों के 14,000 खाताधारकों ने 8.53 लाख IMPS लेनदेन किए। इनमें हजारों करोड़ रुपये जमा हुए, लेकिन मूल खातों से राशि नहीं कटी।
दिसंबर में बैंक ने खातों से 820 करोड़ में से 705.31 करोड़ वसूले।
घोटाला
राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ट्रांसफर हुआ पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI के अधिकारियों ने बताया कि 820 करोड़ रुपये में से सबसे अधिक पैसा राजस्थान में ट्रांसफर हुआ। यहां 230 शाखाओं और 28,000 खातों से 760 करोड़ ट्रांसफर हुए।
इसके बाद कर्नाटक में 3.40 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल में 2.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए। यह पैसा यूको बैंक के ग्राहकों के खातों में गया था।
मामले में कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं।