
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI छापा
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार सुबह महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा है।
कांग्रेस महासचिव बघेल के कार्यालय ने इसकी जानकारी एक्स पर दी।
उन्होंने लिखा, 'अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ड्राफ़्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज भूपेश बघेल को दिल्ली जाना है। उससे पूर्व CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।'
छापा
बघेल के बेटे के घर भी पड़ चुका है छापा
इससे पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के दुर्ग जिले में स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
बताया जा रहा है कि वह जांच भी इसी मामले से जुड़ी है। टीम ने जिले के करीब 14 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा था।
बघेल ने छापेमारी के बाद बताया था कि उनके आवास से 33 लाख रुपये नकद मिले हैं, जो खेती, डेयरी और पारिवारिक बचत है।
विवाद
क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला?
महादेव अवैध सट्टेबाजी के लिए बनाई गई ऐप और वेबसाइट का नाम है। इस पर पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता है।
इसे छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने शुरू किया था। ED को शक है दोनों ने इस ऐप से करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
दोनों दुबई में गिरफ्तार हो चुके हैं। यह ऐप और वेबसाइट बंद है। इसमें बघेल भी आरोपी बनाए गए हैं।