Page Loader
रिश्वतखोरी के आरोप में CBI इंस्पेक्टर राहुल राज का उत्कृष्ट पुरस्कार रद्द, वापस लिया गया पदक
CBI इंस्पेक्टर राहुल राज का गृह मंत्रालय ने पदक वापस लिया

रिश्वतखोरी के आरोप में CBI इंस्पेक्टर राहुल राज का उत्कृष्ट पुरस्कार रद्द, वापस लिया गया पदक

लेखन गजेंद्र
Dec 31, 2024
02:23 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिश्वतखोरी के मामले का सामना कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के इंस्पेक्टर राहुल राज का जांच में उत्कृष्टता के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, "CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को 2023 में दिया जाने वाला जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक रिश्वतखोरी के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद वापस ले लिया गया है।"

आदेश

इंस्पेक्टर पर क्या है आरोप?

मंत्रालय ने आदेश में कहा, "प्रतिष्ठित पदक जब्त करने का फैसला राज पर मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट में हेरफेर करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगने के बाद लिया गया है।" बता दें कि जांच अधिकारी पर इस तरह के आरोप लगने के बाद केंद्रीय एजेंसी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। रिश्वतखोरी के आरोपों की आगे की जांच जारी है और CBI ईमानदारी बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

ट्विटर पोस्ट

गृह मंत्रालय का आदेश