CBI ने ED के सहायक निदेशक को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) में तैनात एक सहायक निदेशक को दिल्ली में 20 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। NDTV के मुताबिक, गिरफ्तार ED अधिकारी की पहचान संदीप सिंह यादव के रूप में हुई है। वह ED में दर्ज एक मामले में राहत देने के एवज में एक जौहरी से रिश्वत ले रहा था। CBI के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर बताया कि यादव को लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है।
CBI ने जाल बिछाकर पकड़ा
आरोप के मुताबिक, ED ने आभूषण विक्रेता के बेटे के खिलाफ दर्ज एक मामले में राहत देने की पेशकश की थी, जिसके एवज में उन्होंने पैसे मांगे थे। बातचीत के बाद विक्रेता की 20 लाख रुपये में बात पक्की हुई थी, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत CBI से कर दी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मौके पर पैसे लेने पहुंचे अधिकारी को CBI ने दबोच लिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
2023 में भी गिरफ्तार हुए थे ED के कई अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2023 में भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें CBI ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक आरोपी को राहत देने के एवज में रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों को पकड़ा था। आरोप था कि ED के एक सहायक निदेश के साथ 6 अन्य अधिकारियों ने दिल्ली के व्यवसायी अमन ढल्ल को बचाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। CBI रिश्वत की शिकायतों पर ऐसी कार्रवाई करती है।