जजों की शिकायतों का जवाब तक नहीं देती CBI और दूसरी एजेंसियां- सुप्रीम कोर्ट

झारखंड के जिला जज की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और अन्य एजेंसियों पर तल्ख टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना ने कहा कि जब निचली कोर्ट्स के जज अपनी जान के खतरे की शिकायत करते हैं तो CBI और अन्य एजेंसियां कोई मदद नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि CBI ने अपना व्यवहार नहीं बदला है और वे जजों की शिकायतों पर प्रतिक्रिया नहीं देती।
CJI रमन्ना ने कहा, "ऐसे मामले भी हुए हैं जहां गैंगस्टर या हाई प्रोफाइल आरोपी निचली अदालतों के जजों या हाई कोर्ट के जजों को धमकाते हैं। वो शारीरिक या मानसिक तौर पर जजों को प्रताड़ित करते हैं। यहां तक कि वो व्हाट्सऐप और फेसबुक पर धमकी के संदेश देते हैं। अगर उनके पक्ष में फैसला नहीं आता तो वो न्यायपालिका की छवि खराब करते हैं। जजों को धमकाते हैं। जज अपने हेड से शिकायत करते है।"
CJI रमन्ना ने कहा कि जब ऐसे मामलों की पुलिस या एजेंसियों की शिकायत की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती और CBI और IB जैसी एजेसियां न्यायपालिका से सहयोग नहीं करती। उन्होंने अटॉर्नी जनरल से मामले पर सहयोग करने को कहा।
बता दें कि 28 जुलाई को धनबाद के एडिशनल सेशन जज (ASJ) उत्तम आनंद रणधीर वर्मा चौक पर सुबह की सैर के लिए गए थे। यहां उन्हें एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पहले माना जा रहा था कि सड़क दुर्घटना में जज की मौत हुई है, लेकिन CCTV फुटेज से लग रहा है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है और आज उसने मामले में झारखंड सरकार से तीखे सवाल पूछे। सरकार के वकील के मामले की जांच CBI को सौंपने के जवाब पर CJI ने कहा, "इसका मतलब है कि आपने केस से हाथ धो लिए है? झारखंड में जज की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई धनबाद कोल माफिया सक्रिय है। ऐसे में जज को व्यापक सुरक्षा देनी चहिए थी। ये राज्य की विफलता है।"
बता दें कि जज उत्तम आनंद धनबाद में माफिया द्वारा की गई हत्याओं के कई मामलों की सुनवाई कर रहे थे और हाल ही में उन्होंने दो गैंगस्टर की जमानत याचिकाओं को खारिज किया था। उनकी हत्या के मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है। हादसे के वक्त दोनों आरोपी नशे में धुत्त थे और उन्होंने इस घटना को एक हादसा बताया है।