Page Loader
मध्य प्रदेश: आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, बरामदा तोड़ा
मध्य प्रदेश में आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश: आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, बरामदा तोड़ा

लेखन गजेंद्र
Jul 05, 2023
04:37 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया। आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने आरोपी के कुबरी स्थित घर के अतिक्रमण के जद में आने वाले बरामदे को तोड़ा। इस दौरान यहां पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद रहे। मामले में भाजपा ने एक समिति बनाई है जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी।

कार्रवाई

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।' मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ट्विटर पोस्ट

आरोपी के घर पर अवैध हिस्से को ढहाया गया