
उत्तर प्रदेश: बदायूं के बाद प्रयागराज में दोहरा हत्याकांड, बुआ ने मासूम भतीजों की हत्या की
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बदायूं के बाद अब प्रयागराज में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यहां एक बुआ ने पीटकर अपने 2 मासूम भतीजों की हत्या कर दी। पीड़ित भतीजों की उम्र 3 साल और 5 साल थी।
आरोपी बुआ की मानसिक हालत खराब बताई जा रही है। मासूमों की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना
भाभी से झगड़े के बाद महिला ने की भतीजों की हत्या
घटना प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में स्थित हरगढ़ गांव की है। यहां 35 वर्षीय पूजा का किसी बात पर अपनी भाभी पार्वती से झगड़ा हो गया था।
झगड़े के बाद वह आपा खो बैठी और अपने भाई संजय के 2 बच्चों लकी (5) और अभी (3) को लकड़ी की पटरी से पीटकर घायल कर दिया।
जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वे घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी
10 साल से मानसिक रूप से बीमार है पूजा
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा लगभग 10 साल से मानसिक रूप से बीमार है। उसके भाई और मृतक बच्चों के पिता संजय मुंबई में मजदूरी करते हैं और बच्चों की मौत की खबर सुनने के बाद गांव आ रहे हैं।
अन्य मामला
बदायूं में क्या हुआ है?
बदायूं में मंगलवार शाम को सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने पड़ोसी परिवार के 2 मासूम बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
साजिद 5,000 रुपये उधार मांगने के बहाने घर आया था और तबीयत ठीक न होने की बात कहकर ऊपरी मंजिल पर चला गया।
यहां उसने चाकू से गला रेतकर 2 मासूम बच्चों की हत्या कर दी, वहीं तीसरे बच्चे पर भी हमला किया।
पुलिस ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।